नई दिल्ली : PTI में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सूत्रों के अनुसार, देश में अनुमान से कम चीनी उत्पादन की संभावना को देखते हुए केंद्र सरकार सितंबर में समाप्त होने वाले इस विपणन वर्ष के लिए चीनी निर्यात कोटा को मौजूदा 60 लाख टन से बढ़ाने के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है। खाद्य मंत्रालय ने चालू विपणन वर्ष 2022-23 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए 60 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दी है। विपणन वर्ष 2021-22 में देश ने लगभग 110 लाख टन चीनी का निर्यात किया था, जो अब तक का सर्वाधिक है। पिछले वर्ष की तुलना में चीनी का उत्पादन लगभग 9 लाख टन कम होने की संभावना है, इस बात को ध्यान में रखते हुए अभी निर्यात कोटा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
अभी तक किसी और निर्यात कोटा के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है। मिलों ने लगभग पूरे 60 लाख टन चीनी के निर्यात का अनुबंध पहले ही कर लिया है, जिसे सरकार द्वारा अनुमति दी गई है। बड़ी मात्रा में माल पहले ही चीनी भेजी गई है।