इन चीनी मिलों को मिला राष्ट्रीय दक्षता पुररस्कार

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

लखनऊ : प्रदेश में सहकारी चीनी उद्योग को मजबूती प्रदान करने की सरकार की मंशा एवं के अनुरूप सहकारी चीनी मिलो के प्रबंधन में सुधार कर उनकी कार्यक्षमता में सुधार एवं आधुनिकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई। इसके फलस्वरूप पेराई सत्र २०१७ -१८ के परिणामो के आधार पर राष्ट्रीय सहकारी शक्कर कारखाना संग लि. नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सब ट्रोपिकल एरिया में चार सहकारी चीनी मिलो को दक्षता पुररस्कार हेतु निम्मन श्रेणियों में चयनित किया गया :

स्नेहरोड : सर्वोत्तम सहकारी चीनी मिल।
गजरौला : अधिकतम चीनी परता।
मुरैना – गन्ना विकास।
बेलरायां – अधिकतम गन्ना पेराई।

उक्त पुरस्कार नई दिल्ली में हुये भव्य समारोह में श्री सी.आर. चौधरी , केंद्रीय मंत्री , भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदश सरकार के गन्नमंत्री , श्री सुरेश राणा, श्री बिमल दुबे, प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल सैघ एवं चिन्नी मिलों के प्रधान प्रबन्धको की उपस्तिथि में प्रदान किये।

इन चीनी मिलों ने चीनी उद्योग को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रबंधन में सुधार करके उनकी कार्यक्षमता में सुधार एवं आधुनिकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here