मालगाड़ी से चीनी की बोरी चोरी कर रहे चोरों को किया गया गिरफ्तार

गाजीपुर: नगर कोतवाली क्षेत्र में चीनी चोरों के गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। सिटी रेलवे स्टेशन के पूर्वी यार्ड में मालगाड़ी से चीनी की बोरी चुराकर आटो में लाद रहे तीन चोरों को आरपीएफ ने दबोच लिया है। चोरों के पास से नौ बोरी चीनी और आटो बरामद किया गया।

अमर उजला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सिटी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी उदय राज ने मिडीयाकर्मी से बात करते हुए कहा कि, रेलवे स्टेशन के पूर्वी यार्ड स्थित पोल संख्या 129/24-26 के मध्य रेल लाइन के उत्तर दिशा में तीन चोर चीनी की बोरी आटो पर लादते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही जारी है।

आपको बता दे, देश के कई राज्यों में हालही में चीनी से जुड़े कई अलग अलग अपराध सामने आये थे और पुलिस ने उस पर कार्यवाही भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here