नई दिल्ली, 23 मार्च: संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन ने भारत सहित पूरे एशियाई देशों को “फॉल आर्मीवर्म” नामक कीडे के प्रकोप से निपटने के लिए सावधान किया है। यह कीड़ा मक्का के अलावा धान, कपास और गन्ना समेत 180 पादप प्रजातियों को कुतर कर बर्बाद कर सकता है।
बैंकॉक में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन द्वारा आयोजित मीटिंग के दूसरे दिन भारत सहित एशियाई देशों को फॉल आर्मीवर्म नामक कीड़ें से सावधान रहने के लिए आगाह किया गया है। संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के उपमहानिदेशक कंधवी कदिरेसन ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि फॉल आर्मीवर्म नामक कीड़ा पिछले कुछ सालों में अमेरिका से होते हुए अफ्रीका पहुंचा। यहां कीड़ा अफ्रीका की कृषि को बुरी तरह से तबाह कर रहा है। इसके प्रकोप से यहां की कृषि को लगभग तीन अरब अमेरिकन डॉलर का नुकसान हुआ है। कंधवी ने कहा कि यह कीड़ा तेजी से एशियाई देशों में अपना पांव पसार रहा है। इससे निपटने के लिए सभी देशों को ठोस कदम उठाने की जरूरत है।