इस कारण सिंभावली मिल की 40.94 करोड़ की चीनी हुई नीलाम

गाजियाबाद: कर्ज के बोझ से घिरी सिंभावली शुगर मिल की 1.29 लाख 775 क्विंटल चीनी नीलामी हुई, जिससे 40.94 करोड़ की रकम प्राप्त हुई। किसानों के गन्ना मूल्य के साथ ही सिंभावली शुगर मिल बैंक कर्ज के बोझ से भी दबी हुई है। इस कारण गाजियाबाद सहकारी बैंक से जुड़ी 29.61 करोड़ 56 हजार रकम समेत उसका ब्याज वसूलने को तहसील प्रशासन ने रिकवरी जारी करते हुए सिंभावली शुगर मिल के सी नंबर गोदाम में रखी 1.29 लाख 775 क्विंटल चीनी को कब्जे में ले लिया था।

शुक्रवार को तहसील सभागार में खुली बोली पर नीलाम कराई गई। तहसीलदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि, जिला सहकारी बैंक गाजियाबाद के कर्ज की एवज में सिंभावली शुगर मिल के सी नंबर गोदाम की जिस चीनी को जब्त किया गया था, उसकी पांच लॉटों में नीलामी कराई गई। इसमें चीनी बिक्री से कुल 40.94 करोड़ की प्राप्त हुई है। कर्ज के बोझ से घिरी शुगर मिल की पांच लॉट में 1.29 लाख 775 क्विंटल चीनी नीलाम हुई।

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here