यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
चंडीगढ़, 19 फरवरी (UNI) हरियाणा की दस चीनी मिलों ने चालू गन्ना पिराई मौसम के दौरान अब तक 203.22 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई कर 19.16 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि शाहबाद चीनी मिल ने सर्वाधिक 3.73 लाख क्विंटल, रोहतक चीनी मिल ने 2.74 लाख क्विंटल, कैथल चीनी मिल ने 2.20 लाख क्विंटल, करनाल चीनी मिल ने 1.85 लाख क्विंटल, महम चीनी मिल ने 1.79 लाख क्विंटल, गोहाला चीनी मिल ने 1.69 लाख क्विंटल, जींद चीनी मिल ने 1.54 लाख क्विंटल, पलवल चीनी मिल ने 1.37 लाख क्विंटल, पानीपत चीनी मिल ने 1.32 लाख क्विंटल, सोनीपत चीनी मिल ने 89,300 क्विंटल और हैफेड चीनी मिल असंध ने 2.07 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp