अमरोहा : जिले के तीन चीनी मिलें शत प्रतिशत भुगतान करने में विफल रही है, जिससे किसानों का कहना है की उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भुगतान को लेकर गन्ना विभाग एक्शन मोड़ पर है, और धनौरा की वेव शुगर मिल को भुगतान के लिए 15 सितंबर तक की मोहलत देते हुए नोटिस जारी किया गया है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, धनौरा मिलअब भी किसानों का 18.38 करोड़ रुपये नही चूका पाई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जनपद अमरोहा में 11 चीनी मिलों का विस्तारित क्षेत्र है। जनपद में अमरोहा के अलावा मुरादाबाद, बिजनौर, संभल के अलावा रामपुर जनपदों में यहां के किसानों का गन्ना सप्लाई होता है। जनपद में एक लाख 63 हजार गन्ना किसान है। गन्ना विभाग के अनुसार, चीनी मिलों पर अभी भी 36.19 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है। जिसमें वेव शुगर -18.38 करोड़ रुपये, राणा मिल बेलबाड़ा – 6.81 करोड़ तथा राणा शुगर मिल करीमगंज पर 10.99 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है।