मेरठ, उत्तर प्रदेश: जिले के तीन मिलों के पास पिछले पेराई सीजन का अब भी लगभग 288 करोड़ बकाया है। किसानों का आरोप है की मिलों द्वारा भुगतान में हो रही देरी के कारण वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहें है। राज्य सरकार और गन्ना विभाग द्वारा बार बार दिए गए निर्देशों के बावजूद मिलें बकाया भुगतान करने में विफल साबित हुई है।
हाल ही में मवाना चीनी मिल ने आठ करोड़ व किनौनी चीनी मिल ने 1.52 करोड़ का गन्ना भुगतान किया है। अभी तक जिले की छह मिलों में से तीन मिलों ने शतप्रतिशत भुगतान कर दिया है। शतप्रतिशत भुगतान करनेवाली मिलों में दौराला, नंगलामल व सकौती मिल शामिल हैं। जबकि, मवाना, किनौनी व मोहिद्दीनपुर चीनी मिल पर क्रमश: 119.78 करोड़, 133.61 करोड़ व 34.86 करोड़ गन्ना भुगतान शेष है।