सहारनपुर : 2023-24 पेराई सीजन शुरू होने में अब केवल दो माह बाकी रह गये है, फिर भी जिले की तीन मिलें हजारों किसानों का करोड़ों का भुगतान करने में विफल साबित हुई है। राज्य सरकार, गन्ना विभाग और जिला प्रशासन द्वारा बार बार भुगतान के निर्देश देने के बावजूद यह मिलें भुगतान में नाकाम हुई है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति काफी खस्ता हुई है। आपको बता दे की, गांगनौली, गागलहेड़ी व शेरमऊ चीनी मिल इन तीनों मिलों पर करीब 270 करोड़ रुपये बकाया है।
गन्ना क्रय अधिनियम के अनुसार मिल में सप्लाई करने के 14 दिनों के अंदर गन्ना मूल्य का भुगतान अनिवार्य है, लेकिन इन मिलों ने पेराई को कई माह बीत जाने के बाद भी भुगतान नही किया है।गागनौली मिल पर 201.62 करोड़ गागलहेड़ी पर 50.5 करोड़ व शेरमऊ मिल पर 19.45 करोड़ का बकाया है।जिले की देवबंद, नानौता, सरसावा मिल ने किसानों का 100 प्रतिशत भुगतान कर दिया है।