फर्रुखाबाद: एक दिन में तीन बार पेराई ठप होने से गुस्साए गन्ना किसानों ने जमकर हंगामा किया, और वे मिल के बॉयलर के पास पहुंच गए। मिल के सीसीओ ने किसानों को जीएम से वार्ता कराने का आश्वासन दिया। किसानों ने कहा की, उन्हें गन्ना की तौल कराने के लिए तीन चार दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। मिल प्रबंधन की गलती का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है, जिससे किसानों के संयम का बांध टूट गया।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गुरुवार रात चीनी मिल के बॉयलर में प्रेशर न उठने से पेराई बंद हो गई थी। इसके बाद मिल प्रशासन ने सूखी लकड़ी व बैगास का इंतजाम कर अगले दिन शुक्रवार सुबह 10 बजे तक पेराई शुरू की। इसके बाद शनिवार से रविवार तक तीन बार पेराई बंद हुई।किसानों ने कहा की, गन्ने की तौल करने के लिए वे तीन चार दिन से यहां पड़े हैं मिल यार्ड गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रालियों से भरा पड़ा है।