चीनी मिल में चेन टूटकर रोलर गिरने से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल

शामली : अपर दोआब शुगर मिल में हुए हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है।गन्ने को पीसने वाले स्पेयर के रोलर को उतारते समय रस्सी टूट जाने से लगभग 140 टन का रोलर नीचे गिर गया। इस हादसे में तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो कर्मचारियों की हालत काफी गंभीर है।हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, अपर दोआब शुगर मिल में मंगलवार की सुबह बनत निवासी लिल्लू, परवेश और मिल कालोनी निवासी प्रवीन गन्ने को पीसने वाले रोलर में खराबी आने के कारण रिपेयरिंग का कार्य कर रहे थे। जब वह रोलर को एक लोहे की रस्सी से क्रेन के माध्यम से उतार रहे थे तो अचानक लोहे की जर्जर रस्सी टूट गई और भारी भरकम रोलर नीचे गिर गया। इस कारण तीनों कर्मचारी उसकी चपेट में आ गए।

कर्मचारियों के चीखने की आवाज सुनकर अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तीनों कर्मचारियों को रोलर की चपेट से निकालकर उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां प्रवीन व परवेश को गंभीर चोट आ जाने के कारण हायर सैंटर के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि लिल्लू का उपचार किया गया। दोनों कर्मचारियों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद से अपर दोआब शुगर मिल में कार्य करने वाले कर्मचारियों में अफरा तफरी मची रही। शुगर मिल के महाप्रबंधक सतीश बालियान ने कहा कि, हादसा घटित होने पर तीनों को उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here