तमिलनाडु: तिरुमंदनकुडी चीनी मिल का संचालन फिर से शुरू

तंजावुर : जिले के तिरुमंदनकुडी में निजी चीनी मिल (Thirumandankudi sugar mill) ने हाल ही में औपचारिक रूप से अपना संचालन शुरू किया है। आपको बता दे की, यह मिल पिछले पांच वर्षों से अधिक समय तक बंद थी।

द हिन्दू में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सूत्रों के अनुसार, बंद हो चुकी मिल को वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की कार्यवाही के माध्यम से पुडुकोट्टई स्थित डिस्टिलरी और अलकोहल बनाने वाली इकाई द्वारा अधिग्रहित किया गया था, जबकि बंद मिल से जुड़े किसान बकाया भुगतान के लिए दबाव बना रहे थे। साथ ही किसान मिल के पिछले प्रबंधन द्वारा उनके नाम पर लिए गए बैंक ऋण के बोझ से राहत दिलाने की मांग कर रहे थे। सूत्रों ने बताया कि, नए प्रबंधन ने कथित तौर पर तिरुमंडनकुडी मिल में गन्ना पेराई कार्य शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here