पटना: उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के साथ साथ अब बिहार में भी पेराई सत्र की तैयारी शुरू हो गई है। बिहार के कुछ जिले बाढ़ से प्रभावित हुए, जहां गन्ना फसल को भी क्षति पहुंची है, लेकिन इसका पेराई पर ज्यादा बुरा असर नही होगा। तिरुपति चीनी मिल का पेराई सत्र आगामी चार नवंबर से शुरू होगा। बीते सीजन में किसानों द्वारा आपूर्ति की गई गन्ने का सभी भुगतान उनके खाते में भेज दिया गया है। बगहा चीनी मील द्वारा सबसे पहले किसानों को भुगतान अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। बीते सीजन में मिल द्वारा 380 करोड़ रुपये की गन्ना खरीदारी की गई थी, जिसका भुगतान कर दिया गया है। नए सीजन में गन्ना खरीदने के लिए चीनी मील पूरी तरह से तैयार है।
मिल प्रबंधन द्वारा गन्ना किसानों से अपील कि गई है की, पेराई की तैयारी कर लें। गन्ना आपूर्ति के लिए मिलने वाले पर्ची के लिए किसानों को ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि मिल प्रबंधन द्वारा जैसे ही चालान की निकासी होगी, उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज मिलेगा। गन्ना पेराई की प्रक्रिया में पारदर्शिता लेन के लिए राज्य सरकार के साथ साथ किसान भी आग्रही है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.