बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों मे टॉप बोरर कीट ने गन्ने की फसल पर हमला किया है,और इससे निपटने को लेकर किसान काफी चिंतीत है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मुजफ्फरनगर जिले के बुुढ़ाना तहसील क्षेत्र में गन्ने की फसल को टॉप बोरर ने गन्ने का क्षेत्र अपनी चपेट में ले लिया है, और इतना ही नही दिन प्रतिदिन यह रोग बढ़ता जा रहा है। किसानों ने दावा किया कि बीमारी पर नियंत्रण नहीं हुआ तो गन्ने की फसल बर्बाद हो जाएगी। इससे गन्ना उत्पादन पर भी असर पडने की संभावना है।
आपको बता दे, प्रशासन भी इस पर नजर बनाये रखा हुआ है और किसानों को इसको नियंत्रण में रखने के लिए सलाह भी दे रहा है।