मुजफ्फरनगर : अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना बकाया भुगतान को लेकर भाकियू आक्रामक हो गई है।किसानों की मांगों की तरफ सरकार का ध्यान खींचने के लिए भाकियू ने शहर में ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकाला। इस मार्च के माध्यम से संगठन ने मुफ्त सिंचाई, बकाया गन्ना भुगतान और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सर्वे की मांग की। इस मार्च के चलते शहर के प्रमुख रास्तों पर ट्रैक्टरो की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात ठप हो गई थी। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि, सरकार किसानों की खस्ता हालातों को नजरअंदाज कर रही है।उन्होंने सरकार से किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने की मांग की।
आपको बता दे की, इस आंदोलन के लिए शुक्रवार को जिलेभर से भाकियू कार्यकर्ता राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एकत्र हुए। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की अगुवाई में ट्रैक्टर मार्च शुरू हुआ। आंदोलनकारी तिरंगा लहराते हुए सर्कुलर रोड, महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, झांसी की रानी, टाउन हॉल रोड, मालवीय चौक, रेलवे रोड, रोडवेज बस स्टैंड, प्रकाश चौक से होते हुए वापस जीआईसी के मैदान में पहुंचे। किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह को आवेदन सौंपा।इस आंदोलन में भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल मलिक, जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा, चेयरमैन जहीर फारुखी, नवीन राठी, धीरज लाटियान, गुलबहार राव, विकास शर्मा, कपिल सोम, अंकुर बालियान शामिल हुए।