यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
नयी दिल्ली 15 जून (UNI) इस वर्ष मई में देश का निर्यात 29.99 अरब डॉलर और आयात 45.35 अरब डॉलर रहा जिससे व्यापार घटा बढ़कर 15.36 अरब डॉलर पर पहुंच गया जबकि मई 2018 में यह 14.62 अरब डॉलर रहा था।
पिछले वर्ष मई में निर्यात 28.86 अरब डॉलर रहा था। मई 2019 में निर्यात में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3.93 प्रतिशत बढोतरी दर्ज की गयी है। इस दौरान देश का आयात भी बढ़ा है। पिछले वर्ष मई में आयात 43.48 अरब डॉलर रहा था। पिछले वर्ष की आयात की तुलना में इस वर्ष इसमें 4.31 प्रतिशत की वृद्धि हुयी है।
मई में सेवा क्षेत्र का निर्यात 18.06 अरब डॉलर रहा जबकि इस क्षेत्र में आयात 11.40 अरब डॉलर रहा। इस तरह सेवा क्षेत्र में आयात में 6.6 अरब डॉलर अतिशेष रहा है।
कुल आयात में तेल आयात की हिस्सेदारी 12.44 अरब डॉलर रहा जो पिछले वर्ष मई में तेल आयात बिल से 8.23 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान स्वर्ण आयात में मई 2018 के आयात की तुलना में करीब 42 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी है और यह राशि 33696 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी है। देश से निर्यात होने वाली वस्तुआें में से इलेक्ट्रानिक उत्पादों के निर्यात में सबसे अधिक 51 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी है। इसके बाद रसायन 21 प्रतिशत, दवा 11 प्रतिशत और इंजीनियरिंग 4.46 प्रतिशत शामिल है। अब इलेक्ट्रानिक उत्पादों के आयात में गिरावट आने लगी है और इस पिछले वर्ष मई की तुलना में मई 2019 में इसमें 3.17 प्रतिशत की कमी आने लगी है।