उत्तर प्रदेश में दस हजार गन्ना किसानों का प्रशिक्षण पूरा हुआ

मुजफ्फरनगर: शोध परिषद द्वारा मध्य उत्तर प्रदेश के किसानों को शाहजहांपुर शोध संस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए सेवरही संस्थान एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों हेतु मुजफ्फरनगर केंद्र पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 2 फरवरी से चल रहा है। अब तक 128 प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो चुके है, जिसके माध्यम से 10082 गन्ना किसानों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

पिछले कुछ सालों से उत्तर प्रदेश ने गन्ना, एथेनोल और चीनी उत्पादन में बहुत बड़ी सफलता हासिल की है। राज्य सरकार, गन्ना विभाग ने चीनी मिलों के साथ मिलकर गन्ना उत्पादन बढ़ाने और फसल लागत कम करने के लिए कई अहम कदम उठाये है।नतीजन, प्रदेश के चीनी उद्योग ने कई मिल के पत्थर पार कर लिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here