मुजफ्फरपुर: बिहार में एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा मिल रहा है, जिसके कारण राज्य के कई जिलों में एथेनॉल यूनिट स्थापित किये जा रहे है।
मोतीपुर में एक और एथेनॉल इकाई शुरू होने जा रही है, और मोतीपुर में शुरू होनेवाले इस एथेनॉल प्लांट का ट्रायल प्रोडक्शन 26 मई से शुरू होगा। ट्रायल प्रोडक्शन के लिए मुजफ्फरपुर बायो फ्यूल्स ट्रायल प्रोडक्शन की तैयारी चल रही है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, एथेनॉल उत्पादन के लिए पूर्णिया से मक्का लाया जा रहा है। एफसीआई से टूटे और खराब चावल खरीद करने की योजना बनाई जा रही है। मुजफ्फरपुर बायो फ्यूल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक कुमार ने कहा कि, इस परियोजना की एथेनॉल उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 1.20 लाख लीटर की है। इसके लिए प्रतिदिन करीब 250 से 280 टन मक्का की जरूरत होगी। इसके के लिए 17000 टन क्षमता का हमने गोदाम बनवाया है।