शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश: राज्य सरकार के कठोर प्रयासों के बाद अब कटरी में स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर निर्माण हो रहे है। इलाके में करोड़ों रुपये की लागत से एथेनॉल और पोल्ट्री फीड प्लांट की स्थापना हुई है। शुक्रवार को प्लांट में ट्रायल शुरू कर दिया गया है। इस प्लांट से स्थानीय लोगों के रोजगार के वस्र प्राप्त होंगे, और साथ ही किसानों की आय भी बढ़ेगी।
प्लांट को जरूरी मक्के की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने की योजना बनाई गई है। किसानों को मक्का बेचने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। साथ ही परोक्ष और अपरोक्ष रूप से करीब दो हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा।इस प्लांट के जरिये अब कटरी के विकास की यात्रा शुरू हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों में ख़ुशी का माहोल है।