सहारनपुर: उत्तर प्रदेश की मिलों के पास पिछले सीजन का लगभग चार हजार करोड़ रुपये अब भी बकाया है, जो देश में सबसे ज्यादा है। लेकिन दूसरी ओर प्रदेश की कई मिलें भुगतान मामले में सबसे आगे है, जिसमें त्रिवेणी चीनी मिल का नाम भी शामिल है। त्रिवेणी शुगर मिल देवबंद ने इस सीजन में 22 नवंबर तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान संबंधित गन्ना सोसायटियों को भेज दिया है।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के यूनिट हैड पुष्कर मिश्र ने कहा कि मिल ने 22 नवंबर तक खरीदे गये गन्ने का 19 करोड़ 83 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है।
आपको बता दे, सरकार भुगतान कराने की कोशिश में जुटी हुई है। चीनी मिलों को कहा गया है की वह जल्द से जल्द बकाया भुगतान अदा करे।