ट्रक समेत ढाई सौ क्विंटल चीनी की चोरी, दो गिरफ्तार

अयोध्या: मनकापुर चीनी मिल से बिहार भेजने के लिए लादी गई 250 क्विंटल चीनी समेत ट्रक गायब हो गई। मामला दर्ज कराने पर नगर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और ट्रक भी कब्जे में लिया। गिरफ्तार लोगों के पास से 160 किलो चीनी और बाकी बेची गई चीनी का 80 हजार रुपए बरामद किया गया। आरोपियों ने कुबूल किया कि उन्होंने गोंडा के एक व्यापारी को 1.70 लाख रुपये में चीनी बेची थी।

एसपी विजयपाल सिंह ने कहा कि 19 सितंबर को मोहन ट्रांसपोर्ट ने एक ट्रक के ड्राइवर को मनकापुर चीनी मिल से 250 क्विंटल चीनी लादकर बिहार भेजने के लिए बुक किया था। लेकिन ड्राइवर चीनी लादकर बिहार नहीं पहुंचा औऱ बीच में ही गायब हो गया।

एसआई संजीव सिंह ने कहा कि मिली खबरों के आधार पर हमने शनिवार सुबह करीब 10 बजे कोतवाली नगर के अफीम कोठी के पास से ट्रक के चालक जीवन मौर्या व दिलीप उर्फ पप्पी निवासी खिरंडी थाना वजीरगंज गोंडा को गिरफ्तार किया। एसपी ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने 90 क्विंटल चीनी गोंडा के पकड़ी बाजार निवासी अशोक गुप्ता को 1.70 लाख रुपये में बेच दी थी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here