ओकारा (पाकिस्तान): भारत की तरह पाकिस्तान में भी गन्ना बकाया मुद्दा गरमाया हुआ है। गन्ना किसानों को उनके बकाये का भुगतान न करने तथा भुगतान से संबंधित समझौते का उल्लंघन करने के आरोप में यहां एक चीनी मिल के महाप्रबंधक सहित दो अधिकारियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
खबरों के मुताबिक, प्रभावित किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दीपलपुर के सहायक आयुक्त खालिद अब्बास सियाल से मुलाकात की और शिकायत की कि अब्दुल्ला चीनी मिल ने 1,152 किसानों को उनके 17 करोड़ रुपये बकाये का भुगतान अभी तक नहीं किया तथा मिल पर 6 करोड़ रुपये (31 दिसंबर तक) का सरकारी बकाया भी है, जिसका भुगतान सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच हुए एक समझौते के तहत मिल द्वारा किया जाना है। प्रतिनिधिमंडल ने मिल द्वारा बकाया राशि का भुगतान न करने को समझौते का उल्लंघन करार दिया।
इसके बाद राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने उक्त चीनी मिल के दो अधिकारियों इफ्तिखार अहमद और नदीम गिल को गिरफ्तार कर लिया।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.