बिजनौर की दो चीनी मिलों ने किया 13 करोड़ 35 लाख रुपये का गन्ना भुगतान

बिजनौर: जिले के गन्ना किसानों को गन्ना भुगतान मामले में कुछ हद तक राहत मिलती दिखाई दे रही है, जिले की दो चीनी मिलों ने किसानों को 13 करोड़ 35 लाख रुपये का बकाया भुगतान किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि, जिले की स्योहारा चीनी मिल ने किसानों को 10 करोड़ 64 लाख और बरकातपुर चीनी मिल ने किसानों को 2 करोड़ 71 लाख रुपये का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान किया है। जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि प्रयास किए जा रहे हैं कि, चीनी मिल किसानों को समय पर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान करें।

राज्य सरकार और खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी गन्ना बकाया भुगतान को लेकर काफी गंभीर है, जिसके कारण मिलों द्वारा भुगतान किया जा रहा है।

आपको बता दे, सरकार के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार के गठन के उपरान्त मंत्री चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास सुरेश राणा के दिशा-निर्देशों में प्रदेष के गन्ना किसानों के भुगतान को प्राथमिकता पर रखते हुये 2017-2020 के मध्य अब तक गन्ना किसानों को रू.1,00,000 करोड़ से अधिक का भुगतान कराया गया है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here