यूगांडा में गिरती चीनी की कीमतों से किसान न घबराये: राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी

कंपाला: यूगांडा के राष्ट्रपति ने कहा कि देश के किसानों को घरेलू मार्केट में चीनी अधिशेष और गिरती हुई कीमतों से घबराना नहीं चाहिए।

बता दें कि इस अफ्रीकी देश में चीनी की लगातार गिरती कीमतों के कारण गन्ना किसान भारी परेशानी महसूस कर रहे हैं। इस पर किसानों से न घबराने की अपील राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने कि।

मुसेवेनी ने पूर्वी युगांडा के बुसोगा उप-क्षेत्र में गन्ना किसानों को यह कह कर आश्वस्त करने का प्रयास किया कि उनकी सरकार गन्ने के वैकल्पिक उपयोग का पता लगाकर इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि युगांडा में चाय बनाने में इस्तेमाल होने वाली एक खास तरह की चीनी की आपूर्ति ही ज़्यादा हो रही है, जबकि अन्य उत्पादों में इस्तेमाल होने वाली चीनी का उत्पादन भी किया जाना चाहिए। राष्ट्रपति ने युगांडा के चीनी उद्योग से अपील की कि वे अपनी प्रसंस्करण सुविधाओं को अपग्रेड करके खाद्य, पेय और दवा उद्योगों के काम आने वाली चीनी का उत्पादन भी करें ताकि उनकी आपूर्ति सिरप, सॉफ्ट ड्रिंक्स और अन्य खाद्य उत्पादों के लिए भी की जा सके।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here