बकाया गन्ना भुगतान के लिए 30 अक्टूबर का अल्टीमेटम

बागपत (उत्तर प्रदेश): गन्ना किसानों ने चीनी मिल को 300 करोड़ रूपये का बकाया भुगतान करने के लिए 30 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है। बकाया भुगतान की मांग को लेकर गांव रठौडा में पंचायत का आयोजन किया गया था।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पंचायत में मौजूद रहे मिल कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए किसानों ने गन्ना भुगतान के लिए 30 अक्टूबर तक अल्टीमेटम दिया गया। धूमसिंह ने कहा कि, किसान गन्ना भुगतान को लेकर बहुत परेशान हो चुका है। अब मिल मालिक के साथ भुगतान को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। रामजीत सरोहा ने कहा कि, किसान भुगतान को लेकर बहुत पंचायत कर चुका है और अब सहन नहीं कर सकता है। पंचायत में आये मिल के केन मैनेजर मुकेश मलिक व लेखाकार विजय जैन को चेतावनी देते हुए किसानों ने कहा कि, अगर किसानों के गन्ने का 300 करोड़ रूपये का भुगतान 30 अक्टूबर तक नहीं किया जाता है, तो किसान एक नवम्बर को दिल्ली में स्थित मिल मालिक के आवास का घेराव करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here