बिहार: केंद्रीय मंत्री को बनमनखी चीनी मिल के स्थिति से अवगत कराया गया

पूर्णिया : केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरीराज सिंह से मुलाकात कर भाजपा नेता डॉ.अनिल कुमार गुप्ता ने उन्हें बनमनखी चीनी मिल के स्थिति से अवगत कराया। डॉ.गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री सिंह से सीमांचल में उद्योगों की स्थापना की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में डॉ.गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री को सीमांचल से मजदूरों के पलायन के साथ-साथ बनमनखी चीनी मिल की स्थिति और मिल बंद होने से अवगत कराया। उन्होंने कहा, अगर मिल फिर से शुरू होती है तो इससे इलाके के हजारों गन्ना किसानों का फायदा होगा। साथ ही कई सारे युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के अनुसार, डॉ.एके गुप्ता ने कहा कि, जब तक बनमनखी चीनी मिल के बॉयलर से धुंआ उठता रहा, पूर्णिया और सीमांचल ही नहीं बल्कि कोसी तक के किसानों और मजदूरों के घरों का चूल्हा जलता रहा। मगर इसके बंद होने के साथ ही यहां के लोगों की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी। डॉ.गुप्ता ने बताया कि, केंद्रीय कपड़ा मंत्री से उन्होंने सीमांचल में कपड़ा तथा जूट से तैयार होने वाले वस्तुओं के निर्माण के लिए कारखाना लगाने का भी आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि, अगर सीमांचल में उद्योग और कारखानों का विकास किया जाए तो पलायन की समस्या न केवल खत्म होगी बल्कि इलाके की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here