बागपत : कोरोना वायरस के प्रकोप चलते लागु लॉकडाउन के बिच उत्तर प्रदेश में मिलों का संचालन शुरू है, जिससे गन्ना किसानों को काफी राहत मिली है। अब बागपत के डीएम शकुंतला गौतम ने भी किसानों को आश्वस्त किया है की, सभी चीनी मिलें गन्ने की पेराई होने तक चलेंगी। डीएम शकुंतला गौतम ने चीनी मिल और गन्ना विभाग के अधिकारियों के साथ भुगतान की समीक्षा की।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिले के किसानों का विभिन्न चीनी मिलों पर 866 करोड़ रुपये बकाया है। डीएम शकुंतला गौतम ने मलकपुर चीनी मिल अधिकारियों को तुरंत भुगतान करने के निर्देश दिए है। और यह भी चेताया की भुगतान नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। किसानों को आश्वस्त करते हुए डीएम ने कहा कि, जब तक खेतों में गन्ना है, चीनी मिल चलती रहेगी। डीसीओ अनिल कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
गन्ना भुगतान तुरंत करने के निर्देश यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.
शिंभोली meel n 2 year sa payment nhi kra