लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार अब तेज हो चुका है, और सभी राजकीय पार्टियां गन्ना बकाया मुद्दा भुनाने की कोशिश में जुटी है। समाजवादी पार्टी भी किसानों के मुद्दों को लेकर मैदान में आई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों से हर फसल के लिए एमएसपी, मुफ्त सिंचाई सुविधा, गन्ना किसानों को 15 दिनों में बकाया भुगतान, ब्याज मुक्त ऋण और बीमा और पेंशन सहित कई वादे किए।
यादव ने निरस्त किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने और विरोध के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये देने का वादा किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि, ये सभी वादे राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा होंगे। समाजवादी पार्टी ने पहले ही सभी को 300 यूनिट बिजली उपलब्ध कराने का वादा किया है।
आपको बता दे, गन्ना भुगतान हर चुनाव में एक अहम मुद्दा रहता है। इस चुनाव में भी राजनैतिक पार्टियां गन्ना किसानों को लुभाने में लगी हुई है।