चीनी उद्योग को संकट से बाहर निकालने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की नई पहल

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

लखनऊ : चीनीमंडी

लोकसभा चुनाव में विपक्षियों द्वारा गन्ना बकाया मुद्दा उछालकर योगी सरकार को घरने की कोशिश की गई थी, अब आनेवाले विधानसभा चुनाव में गन्ने का मुद्दा परेशानी का सबब बनने से पहले आर्थिक कठिनाइयों से जुज़ रहे चीनी उद्योग को राहत देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार भी नये-नये पहलूओं पर काम कर रही है। राज्य सरकार ने गन्ना जूस का टेट्रा पैक लांच करने की योजना बनाई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गन्ना विकास विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

गन्ना किसानों की स्थिति को और बेहतर करने पर योगी सरकार विचार विमर्श कर रही है। इसी के चलते सीएम ने गन्ना जूस की ब्रांडिंग के निर्देश भी दिए थे। अब गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने भी सीएम योगी की मंशा को समझते हुए इस कार्ययोजना पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। अगले 2 से 3 महीने में यूपी में गन्ने के जूस का टेट्रा पैक लांच कर दिया जाएगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है, अगर यह योजना कारगर साबित होती है, तो इससे चीनी उद्योग को भी मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here