लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल शुरू की है। इसके तहत सरकार 26 गन्ना उत्पादक जिलों में महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को प्रशिक्षण और फिर रोजगार मुहैया करा रही है। राज्य के गन्ना और चीनी आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी ने कहा कि, गन्ना विभाग ने राज्य के 26 गन्ना उत्पादक जिलों में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम शुरू किया है। राज्य के विभिन्न जिलों में “लर्निंग बाय डूइंग” पद्धति के आधार पर महिला रोजगार सृजन योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.