देहरादून: उत्तम चीनी मिल पर बाहर का गन्ना खरीदने का आरोप लगाया गया और जबकि स्थानीय किसान परेशान हैं। इसके लिए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने मिल के प्रबंधन कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन ने मिल के क्रय केंद्रों पर गन्ने की घटतौली कर किसानों को लूटने का आरोप भी लगाया है।
किसानों का आरोप है कि क्षेत्र के किसान गन्ना पर्ची कम आने से परेशान हैं। भाकियू का आरोप है कि चीनी मिल बाहर का गन्ना खरीद कर रही है, जिसकी वजह से स्थानीय किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिल के इस रवैये के विरोध में किसानों और भाकियू के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को उत्तम शुगर मिल कार्यालय पहुंचकर कड़ा विरोध जताया तथा हंगामा किया। भाकियू ने चेतावनी दी यदि छह जनवरी तक गन्ना पखवाड़े का तीसरा पक्ष समाप्त नहीं हुआ तो आंदोलन होगा।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.