शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश में गन्ने के खेती के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल दिनोंदिन बढ़ रहा है। श्रमिकों की कमी और बढती महंगाई से किसानों को काफी राहत मिल रही है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, रोजा चीनी मिल की ओर से किसान के खेत में ड्रोन द्वारा दवाई का छिड़काव किया गया। गांव नुसरतपुर बाड़ीगांव में कृषक सईद खान के को.118 गन्ने के प्लॉट पर डेमो एग्रीविग्स ड्रोन द्वारा स्प्रे किया गया, जिसका खर्च 550 रुपए प्रति एकड़ कृषक को देना होगा तथा दवाई व पानी की व्यवस्था कृषक को करनी होगी। ड्रोन से स्प्रे से किसानों को बड़े लाभ मिलेंगे जैसे समय की बचत, पानी की बचत, श्रमिक बचत, सुरक्षित भूमि आदि सीधे लाभ किसानों को प्राप्त होंगे।