उत्तर प्रदेश: एलएच चीनी मिल द्वारा बसंत कालीन गन्ना बुआई प्रचार अभियान के लिए 15 टीमें गठित

पीलीभीत : एलएच चीनी मिल द्वारा बसंत कालीन गन्ना बुआई प्रचार अभियान के लिए 15 टीमें गठित की गई है। बसंत कालीन गन्ना बुआई प्रचार अभियान के द्वितीय चरण का प्रारंभ एलएच चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना केबी शर्मा ने चीनी मिल के परिसर में गन्ना विकास परिषद के साथ समन्वय स्थापित कर फीता काट कर किया। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, गन्ना पर्यवेक्षकों की 15 टीमों द्वारा प्रचार सामग्री के साथ ग्राम देवीपुरा, कल्याणपुर नौगांवा, दुयुरा, दुवरी से होते हुए ग्राम जमुनिया मे ग्राम प्रधान हरीश कुमार की अध्यक्षता में गोष्ठी की गई।

गोष्ठी में प्रगतिशील किसान, महिलाएं एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे। उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र शाहजहांपुर के सहायक निदेशक प्रवीण कुमार कपिल ने बीज गन्ने के चयन एवं कवकनाशी रसायनों के प्रयोग के बारे मे जानकारी दी गई। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रामभद्र द्विवेदी ने बसंत कालीन गन्ना के लिए बीज की उपलब्धता एवं गन्ना विकास विभाग की योजना की जानकारी दी। इस मौके पर चीनी मिल पीलीभीत के उप महाप्रबंधक गन्ना संजीव राठी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here