लखीमपुर खीरी: 15023 की बसंतकालीन बुआई पर चीनी मिल देगी किसानों को प्रति हेक्टेयर तीन हजार अनुदान

लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश: जिले में गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए बलराम चीनी मिल की गुलरिया यूनिट ने किसान जागरूकता बाइक रैली निकाली। रैली के माध्यम से किसानों को अच्छी उपज देने वाली किस्म 15023 की बसंतकालीन बोआई पर किसानों को तीन हजार प्रति हेक्टेयर अनुदान देने का ऐलान किया गया। चीनी मिल का उद्देश्य गन्ना उत्पादन और किसानों की आय बढ़ाने का है। बाइक रैली ऐरा बेलराया परिक्षेत्र के कफारा, जटपुरवा, लखनपुर, बुचवा, होलागढ़ घुरघुट्टा बुजुर्ग, तेजनपुरवा आदि गांवों में निकाली गई।

चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह बघेल ने कहा कि, बसंतकालीन 15023 गन्ना बोआई करने वाले किसानों को चीनी मिल तीन हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा। साथ ही पोटाश पर 50 प्रतिशत अनुदान और अन्य कीटनाशकों पर किसानों को अनुदान मिलेगा। इसके अलावा इस प्रजाति के गन्ना की पर्ची सबसे पहले मिलेगी। इस मौके पर सहायक महाप्रबंधक गन्ना अजय कुमार सिंह बघेल, वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप कुमार यादव, तेजवीर सिंह, आदित्य शुक्ला, अरुण पान्डेय, सहित चीनी मिल के कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here