उत्तर प्रदेश: चीनी मिल द्वारा शत प्रतिशत गन्ना भुगतान को लेकर प्रशासन उठा रहा है कदम

बिजनौर: उत्तर प्रदेश में गन्ना बकाया भुगतान को लेकर गन्ना विभाग और प्रशासन सख्त है। इसलिए विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है की चीनी मिल किसानों का जल्द से जल्द बकाया चूका दे।

बिजनौर की बिलाई चीनी मिल ने शत प्रतिशत गन्ना भुगतान नहीं किया है और अब मिल द्वारा गन्ना भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि बिलाई चीनी मिल अभी तक 64 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान कर चुकी है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, डीसीओ ने बताया कि बकाया भुगतान शत प्रतिशत नहीं करने पर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने नाराजगी जताई। उन्होंने चीनी मिल प्रबंधन को शीघ्र गन्ना मूल्य भुगतान करने की चेतावनी दी। साथ ही टैंगिग आदेश में परिवर्तनन करते हुए अवशेष चीनी स्टॉक को विक्रय किए जाने वाली 85 प्रतिशत सीमा को बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया गया है। यानी चीनी मिल अब जो चीनी की बिक्री करेगी वह धनराशि शत प्रतिशत गन्ना भुगतान के लिए देगी। इस आदेश से क्षेत्र के किसानों को उनका बकाया गन्ना मूल्य शीघ्र मिलेगा। डीएम ने दो टूक कहा कि आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर चीनी मिल प्रबन्धतन्त्र के विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here