मुजफ्फरनगर: जनपद में चीनी सीजन खत्म हो चूका है, और अब अगले सीजन के लिए गन्ना सर्वेक्षण की तैयारी चल्र रही है। लेकिन, बावजूद इसके कई चीनी मिलों ने शत प्रतिशत गन्ना भुगतान नहीं किया है। गन्ना विभाग और जिला प्रशासन द्वारा भुगतान के लिए मिलों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिले की आठ चीनी मिलों ने इस बार 3227 करोड़ 97 लाख रूपयें गन्ने की खरीद की, और 2295 करोड़ 84 लाख का भुगतान किया हैं। जो कुल भुगतान के तक़रीबन 71.12 प्रतिशत होता है। चीनी मिलों पर अब भी 932 करोड़ 13 लाख का बकाया है। गन्ना भुगतान मामलें टिकौला चीनी मिल सबसे आगे है।
जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी का कहना है कि बीते वर्षों को देखते हुए इस वर्ष भुगतान की स्थिति संतोषजनक है। भैसाना चीनी मिल को छोड़ दें तो सभी मिलों ने अच्छा भुगतान किया है। मिलों पर भुगतान के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है।