धामपुर : उत्तर प्रदेश में वर्तमान गन्ना पेराई सीजन अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। गन्ना विभाग और चीनी मिलें अब अगले पेराई सीजन की तैयारियों में जुट गई है, और गन्ना सर्वेक्षण शुरू हो गया है। चीनी मिल में आधारभूत गन्ना सर्वेक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह ने कर्मचारियों को गन्ने के सर्वेक्षण में लापरवाही से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा, गन्ना सर्वेक्षण कार्य जीपीएस प्रणाली से गन्ना खेत में पर पहुंच कर किया जायेगा।
इस अवसर पर डीसीओ पीएन सिंह ने कहा कि, गन्ने का सर्वे ग्राम वार किया जायेगा, और राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर ही किसानों के नाम सर्वेक्षण अभिलेखों में दर्ज होंगे। सर्वे के दौरान गन्ने की प्रजाति, बुवाई की विधि ट्रेंच या सह फसली, खेती सिंचाई का साधन, ड्रिप सिंचाई, पौधशाला, प्रदर्शन प्लाट आदि का विवरण अंकित किया जाएगा।इस मौके पर यूनिट हेड सुभाष पांडे, महाप्रबंधक गन्ना ओमवीर सिंह, आईटी हेड लायक राम आदि मौजूद रहे।