उत्तर प्रदेश : भाकियू अराजनैतिक ने 450 प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य की मांग की

बिजनौर : भाकियू अराजनैतिक ने गन्ने का मूल्य 450 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की है। बुधवार को नहटौर ब्लॉक कार्यालय परिसर में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की बैठक में यह मांग की गई। किसानों ने कहा की, बढती महंगाई और फसल लगत में हुई बढ़ोतरी के चलते गन्ना मूल्य बढ़ाने की जरूरत है। बैठक में 27 से 29 जनवरी तक प्रयागराज में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल शीघ्र घोषित करने, बिलाई शुगर मिल से नियमानुसार समय पर भुगतान करने, निराश्रित पशुओं को गौ आश्रय स्थलों में भिजवाने आदि की मांग की गई। इस बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष चौ.तेजवीर सिंह और संचालन ब्लाक महासचिव चौ.धर्मवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर संजीव कुमार, यशपाल सिंह, टीकम सिंह, नीरज कुमार, श्रवण कुमार आदि उपस्थित रहे।

चीनी उद्योग और संबंधित क्षेत्रों से जुड़ी खबरों के लिए, चिनीमंडी पढ़ते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here