उत्तर प्रदेश : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

पीलीभीत : हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह के नेतृत्व मे किसानों की विभिन्न समस्याओ के समाधान के लिए जिलाधिकारी का मांग पत्र दिया। जिलाधिकारी ने हर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि, बरखेड़ा और मकसूदापुर बजाज चीनी मिलों पर किसानों का गन्ना मूल्य बकाया है, जिससे उनमें रोष है। बकाया चीनी मूल्य का जल्द भुगतान कर दिया जाए। चीनी मिलों से निकले दूषित पानी से गांवों में बीमारियां हो रही हैं। चीनी मिलों में ईटीपी प्लांट चलाने की दिशा में कदम उठाए जाएं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह, दिनेश कुमार, रेशमा वर्मा, अरविन्द कुमार, शमीम अली, रामकृपाल आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here