बिजनौर: उत्तर प्रदेश में इस सीजन में गन्ने पेराई और उत्पादन में भी बिजनौर जिला सबसे आगे निकल गया है। इस साल बिजनौर में 11.20 करोड़ क्विंटल की रिकॉर्ड ब्रेक पेराई हुई है। जिले में अभी भी पेराई शुरू है। जिले की करीब 60 प्रतिशत जमीन में गन्ने की पैदावार होती है, और इससे लाखों किसान जुड़े है। किसानों की मेहनत का ही यह नतीजा है की, गन्ना उत्पादन में जिला पहले पायदान पे खड़ा है। जिले में गन्ने की पैदावार लगभग 900 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक जा रही है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिले की नौ चीनी मिलों में अब तक 11.20 करोड़ गन्ने की पेराई हो चुकी है। कई मिलें अभी भी शुरू है।ख़ास बात तो यह है की, प्रदेश के कई जिले बिजनौर से अभी तक पीछे है। इसके अलावा क्रेशर व कोल्हुओं में भी काफी गन्ने की पेराई हुई है। आंकड़ो में बात की जाये तो, बिजनौर में 11.20 करोड़ क्विंटल, लखीमपुरखीरी 10.15 करोड़ क्विंटल, मुजफ्फरनगर 9.99 करोड़ क्विंटल और मेरठ 8.09 करोड़ क्विंटल गन्ने की पेराई हुई है।