उत्तर प्रदेश: गन्ना भुगतान को लेकर भाकियू अराजनैतिक ने दी आंदोलन की चेतावनी

हापुड़: गन्ना भुगतान को लेकर भाकियू अराजनैतिक ने आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन ने आरोप किया की, किसानों के भुगतान को लेकर चीनी मिलें नजरंदाज कर रही है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल एडीएम से मिला। उन्होंने जनपद में सिंभावली और ब्रजनाथपुर मिल द्वारा किसानों का भुगतान कराने की मांग

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, जिलाध्यक्ष पवन हूण ने कहा कि 22 जुलाई को लखनऊ महापंचायत में गन्ना आयुक्त प्रभु नारायण सिंह से वार्ता हुई थी। जिसमें उन्होंने साफ-साफ कहा था कि बैंकों के भुगतान से पहले किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराया जाएगा, लेकिन अभी तक किसानों का गन्ना भुगतान नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि बैंकों के बकाया भुगतान से पहले किसानों को गन्ना भुगतान होना चाहिए। अगर शिवरात्रि के बाद गन्ना भुगतान नहीं हुआ तो भाकियू अराजनैतिक जन आंदोलन के लिए तैयार है। इस मौके पर राधेलाल त्यागी, कटार सिंह, मोनू त्यागी, अनिल हूण आदि उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here