बागपत : भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि, राज्य सरकार ने इस सीजन में गन्ना मूल्य न बढ़ाकर किसानों की आर्थिक परेशानियों को बढाया है, और इसलिए अब गन्ना मूल्य बढाने की मांग को लेकर आंदोलन की जरूरत है। उन्होंने कहा, फसल की लगत काफी बढ़ गई है, लेकिन फसल का मूल्य नहीं बढाया जा रहा है। गन्ना मूल्य नही बढ़ाने से किसानों को काफी आर्थिक नुकसान होगा।
बड़ौत में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि, गन्ने का आंदोलन ही नहीं हुआ, इसलिए मुख्यमंत्री बागपत से भाव बढ़ाने की घोषणा किए बिना ही वापस लौट गए। किसानों को फसलों के दाम नहीं, बल्कि कर्जा दिया जा रहा है। सरकार ने तय कर लिया कि कर्ज देकर जमीन ले लो, अगर भाव दे दिया तो किसान गुजारा कर लेगा। जमीन छीनने की योजना बना रखी है। व्यापारी जमीन खरीद रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी रामकुमार, रामहरि पंवार, रामकुमार, रामवीर, रामरंग आदि मौजूद रहे।