लखनऊ / मेरठ: भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने गन्ना आयुक्त प्रभु नारायण सिंह से मुलाकात कर गन्ना भुगतान, नकली कीटनाशक को लेकर कार्रवाई, गन्ना उत्पादन के लिए अनुदान देने की मांग की। इसी के साथ तौल केंद्र पक्के कराए जाने संबंधी अन्य प्रमुख समस्याओं को गन्ना आयुक्त को अवगत कराया गया। गन्ना आयुक्त प्रभु नारायण सिंह ने जल्द समस्याओं का निपटारा कराने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि, गन्ना किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाएगी।
उन्होंने कहा, गन्ना आयुक्त प्रभु नारायण सिंह ने जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। अगर सरकार ने समस्याओं का निपटान नही किया तो बड़ा आंदोलन किय जायेगा। इस अवसर पर हर्ष चहल, मोनू टिकरी, सुनील, अंकुश, सचिन, विपुल, हरेंद्र आदि शामिल रहे।