बिजनौर, उत्तर प्रदेश: प्रदेश के कई जिलों में टॉप बोरर का प्रकोप बढ़ रहा है। इस कीट से किसानों को राहत देने के लिए गन्ना विभाग और चीनी मिलों द्वारा जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। वेव चीनी मिल ने भी अपने क्षेत्र में जनजागरण शुरू कर दिया है। जीएम केन राहुल चौधरी के नेतृत्व में मिल क्षेत्र के गावों में किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, राहुल चौधरी ने कहा कि, गन्ने की फसल को टॉप बोरर से बचाव के लिए यांत्रिक एवं रासायनिक विधियों के विषय में जानकारी तथा कृषकों के खेतों पर उक्त कार्य को कराया जा रहा है। किसानों के खेतों पर लाइट ट्रैप लगवा दिये गये हैं एवं टॉप बोरर से प्रभावित कल्लों की जमीन की सतह से कटाई करायी जा रही है तथा कोराजन की ड्रेचिंग कराकर चौबीस घन्टे के अन्दर पानी लगाया जा रहा है। जीएम केन राहुल चौधरी ने कहा कि, साथ ही दो दिनों के पश्चात यूरिया भी लगवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त गन्ने में लगने वाले अन्य कीटों के नियंत्रण के लिए चीनी मिल द्वारा किसानों को अनुदान पर दवाईया उपलब्ध करायी जा रही है।