लखनऊ : 2020-21 के पेराई सत्र शुरू होकर लगभग चार महीने हुए है, लेकिन फिर भी उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक गन्ने के लिए स्टेट एडवायस्ड प्राइस (SAP) की घोषणा नही की है। चीनी मिलों ने अब तक 40 प्रतिशत गन्ने की पेराई पूरी कर ली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 1 अक्टूबर से अब तक मिलों ने 450. 44 लाख टन गन्ने की पेराई की है। परिणामस्वरूप, यूपी के गन्ना किसानों अब तक मिलों को कुल 14,000 करोड़ रूपये का गन्ने की आपूर्ति की है, लेकिन उन्हें अब तक केवल 4,448 करोड़ प्राप्त हुए है। चालू सीजन में मिलों द्वारा किए गए भुगतान में पिछले चीनी सीजन के 2,500 करोड़ से अधिक का बकाया भी शामिल है।