लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के आकड़ों के मुताबिक, 29 दिसंबर 2021 तक गन्ना किसानों को अक्टूबर में शुरू हुए गन्ना पेराई सत्र में 5,030.03 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। इसके साथ, राज्य सरकार द्वारा कुल गन्ना भुगतान 1,50,712.04 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।
राज्य सरकार ने 2020-21 में 30,629.66 करोड़ रुपये, 2019-20 में 35,898.85 करोड़ रुपये, 2018-19 में 33,048.06 करोड़ रुपये और 2017-18 में 35,444.06 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
चालू पेराई सत्र में 119 चीनी मिलों ने 299.06 लाख टन गन्ने की पेराई करके 28.91 लाख टन चीनी का उत्पादन किया है।
आपको बता दे पेराई सत्र 2019-20 में संचालित सभी 119 चीनी मिलों द्वारा शत प्रतिशत भुगतान किया जा चूका है।