लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पेराई सीजन अब अंतिम चरणों में है, लेकिन जिनका गन्ना अभी भी खेतों में खड़ा है ऐसे किसानों को डर सता रहा है की कई मिलें गन्ना पेराई किये बिना ही बंद ना हो जाए। किसानों की इस असमंजस को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूर किया है।
उन्होंने गन्ना विभाग को स्पष्ट सुचना दी है की, खेतों में खड़ा सभी गन्ना खत्म होने तक पेराई बंद नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान प्रतिनिधियों से गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर वर्चुअल संवाद किया। इस वार्तालाप में योगी आदित्यनाथ ने किसान प्रतिनिधियों को कहा कि, गन्ना पर्ची का एसएमएम सिस्टम ही लागू रहेगा। कोरोना वायरस फैलाव को रोकने के लिए सभी जरुरी कदम उठाये जाए। जब तक खेतों में गन्ना खड़ा है तब तक मिल चलते रहेंगे। बैठक में गन्ना मंत्री, गन्ना आयुक्त समेत प्रदेश भर के छह किसान प्रतिनिधि शामिल रहे।