उत्तर प्रदेश में 57 चीनी मिलों में पेराई सत्र 2023-24 प्रारंभ हो चूका है। आने वाले कुछ दिनों में अन्य चीनी मिलों में भी पेराई कार्य शुरू हो जाएगा।
गन्ना विभाग के मुताबिक, 57 चीनी मिलों में गन्ना पेराई शुरू हो चूका है और 137.66 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई है और अब तक 11.65 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन हुआ है।
वर्त्तमान सीजन के आगमन के साथ ही गन्ना विभाग सुनिश्चित कर रहा है की इस बार गन्ना भुगतान सुचारु रूप से हो और किसानों को समय से भुगतान हो। आपको बता दे, मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े रुख के चलते चीनी मिलों ने पिछले पेराई सत्र के भुगतान में तेजी लाई है। राज्य सरकार ने नया पेराई सत्र पूरी तरह शुरू होने से पिछले सीजन के शत प्रतिशत भुगतान पर जोर दिया है।