मथुरा : उत्तर प्रदेश में राज्यसरकार ने चीनी उद्योग के विकास और प्रगति के लिए पिछले 9 सालों में कई अहम कदम उठाएं है। इस कड़ी में अब छाता में नई मिल निर्माण का नया कदम जुड़ गया है। आपको बता दे की, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद ने बुधवार को मथुरा को बड़ा तोहफा देते हुए पिछले 14 साल से बंद पड़ी छाता चीनी मिल के नवनिर्माण को स्वीकृति दी दी है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, नई मिल 3000 टीसीडी क्षमता की होगी। इसके साथ ही 60 किलो लीटर प्रतिदिन (केएलपीडी) क्षमता की डिस्टलरी एवं लॉजिस्टिक हब-वेयरहाउसिंग कॉम्प्लेक्स की स्थापना भी होगी। इस मिल के बनने से कई हजार किसान लाभान्वित होंगे और सैकड़ों रोजगार निर्माण होगे।
वर्ष 2009 में पर्याप्त गन्ने की उपलब्धता न होने एवं लगातार घाटा होने के कारण इसे बंद कर दिया गया। मिल के निर्माण की खबर से स्थानीय किसानों और युवाओं में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।