उत्तर प्रदेश: डीसीओ ने किया गन्ना क्रय केंद्रों का निरीक्षण, घटतौली मामले में FIR दर्ज करने की चेतावनी

अमरोहा, उत्तर प्रदेश: डीसीओ मनोज कुमार ने सोमवार को गन्ना क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चेतावनी दी की, क्रय केंद्रों पर घटतौली करने की अनियमितता पर चीनी मिल प्रबंधन व मिल तौल लिपिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।

गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली की शिकायतों पर डीएम भी सख्त हो गईं हैं। शनिवार को चीनी मिल के सिरसा जट क्रय केंद्र पर घटतौली पकड़ में आने के बाद डीएम निधि गुप्ता वत्स ने सभी तहसीलों में एसडीएम की अध्यक्षता में टीमों का गठन किया है, जो क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन करेंगी।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, जिले में 1.70 लाख किसान गन्ने का उत्पादन करते हैं। वहीं, जनपद की तीन मिल समेत गैर जनपदों की आठ मिल से यहां के किसानों से गन्ने की खरीद करती हैं। तीन मिलों पर गेट के अतिरिक्त 317 गन्ना क्रय केंद्रों के माध्यम से किसान गन्ने की आपूर्ति करते हैं। पिछले दिनों डीएम को गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली की शिकायत मिली थी।

नौगावां सादात थाने के समाधान दिवस में जाते वक्त डीएम निधि गुप्ता वत्स चीनी मिल के क्रय केंद्र सिरसा जट पहुंच गईं थी। वहां, डीएम को एक ट्रॉली पर 60 किलोग्राम की घटतौली मिली थी। इस पर डीएम ने मिल के सभी क्रय केंद्रों की बारीकी से विशेष जांच करने के निर्देश दिए थे। साथ ही नोटिस की कार्रवाई भी करने को कहा था। इसके साथ ही डीएम ने अब जिले के सभी क्रय केंद्रों की जांच के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में तहसीलवार समिति का गठन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here